स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने केंद्रीय औषधि भंडार का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने केंद्रीय औषधि भंडार का निरीक्षण किया।
(डॉ सुनीता टम्टा, संयुक्त निदेशक भंडार डॉ जितेंद्र नेगी, चीफ फार्मेसी अधिकारी आरपी सेमवाल , डीके चमोली चीफ फार्मेसिस्ट भी उपस्थित रहे)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 22 अप्रैल 2023

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने निदेशक भंडार डॉ सुनीता टम्टा, संयुक्त निदेशक भंडार डॉ जितेंद्र नेगी, चीफ फार्मेसी अधिकारी आरपी सेमवाल , डीके चमोली चीफ फार्मेसिस्ट व अन्य दो अधिकारियों ने गहन निरीक्षण किया और आगामी चार धाम यात्रा तथा कोविड-19 की नई परिस्थितियों के तहत मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए। स्वास्थ्य महानिदेशक ने निरीक्षण में पाया कि चंद्र नगर स्थित केंद्रीय औषधि भंडार में लगभग सभी आवश्यक और जीवनदायिनी औषधियां उपलब्ध थी एवं उनका भंडारण ,बफर स्टॉक नियमों के तहत किया जा रहा है। आगामी चार धाम यात्रा के मद्देनजर दवाइयों का वितरण तथा आपूर्ति श्रंखला नियमानुसार संपादित हो रही हैं। भंडार में आपातकालीन अपरिहार्य स्थितियों के लिए बफर स्टॉक, उपकरण ,औषधियां व वैक्सीन का न्यूनतम स्टॉक रखना अनिवार्य होता है ।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि औषधियों को भंडारण व वितरण ड्रग वेयरहाउस प्रबंधन के सिद्धांतों के अनुसार ही हो रहा है। भंडार में औषधियों और सामग्रियों के भंडारण तथा मूवमेंट आधुनिक लॉजिस्टिक मूवमेंट प्रणाली के अनुसार किया जा रहा है ।भंडार में रेफ्रिजरेटर की उपलब्धता , औषधियों एवं वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण व सप्लाई चैन के लिए स्थापित किए गए हैं, जिसमें रोटावायरस वैक्सीन पाई गई ।भंडार परिसर में खड़ी 108 एंबुलेंस नई नहीं है बल्कि पुरानी है जो नियमानुसार निष्प्रयोजय प्रक्रिया से गुजर रही हैं ।केंद्रीय औषधि भंडार परिसर में राष्ट्रीय कार्यक्रम व प्रतिरक्षण कार्यक्रम से संबंधित सामग्री को तय समय जनपदों को भेजने के लिए राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी व निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम को भी निर्देशित किया गया
सीएसआर के तहत भारत सरकार से प्राप्त कोविड-19 से संबंधित उपकरणों को पूर्व में ही आवश्यकता एवं मांग के अनुसार जनपदीय परिधिगत अधिकारियों को आपूर्ति किए जा चुके हैं एवं किसी भी अप्रत्याशित सार्वजनिक व जन स्वास्थ्य संकट की स्थिति में मांग से संभावित वृद्धि के लिए भंडार में कुछ उपकरण स्टोर किए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक ने आवश्यक निर्देश दिए और केंद्रीय औषधि भंडार में व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।