नशे के खिलाफ पुलिस सजग, अल्मोड़ा से पकड़ी लाखों रुपये की स्मैक।
नशे के खिलाफ पुलिस सजग, अल्मोड़ा से पकड़ी लाखों रुपये की स्मैक।
(अल्मोड़ा निवासी तस्कर को सप्लाई देने आया था आरोपी)
उत्तराखंड (अल्मोड़ा) शनिवार, 22 अप्रैल 2023

नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में नैनीताल जिले की कालाढूंगी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम ने 255 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी अल्मोड़ा निवासी एक तस्कर को स्मैक की सप्लाई देने आया था। लेकिन इससे पहले पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नैनीताल रोड स्थित ब्रह्म बूबू मंदिर के गेट से 100 मीटर कालाढूंगी की ओर जंगलों के बीच से 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद, निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 25 लाख रुपये है।
पुलिस टीम थाना कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, एसआई हरजीत सिंह, एएसआई लखविंदर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र, अखिलेश तिवारी व किशन नाथ आदि मौजूद रहे।