राजस्थान में 3 सूत्री मांगों को लेकर स्टाम्प विक्रेता प्रदेशव्यापी हड़ताल पर।
राजस्थान में 3 सूत्री मांगों को लेकर स्टाम्प विक्रेता प्रदेशव्यापी हड़ताल पर।
(मुख्यमंत्री कि अनुपस्थिति में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन)
राजस्थान (पीलीबंगा) मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
3 सूत्री मांगो को लेकर स्टाम्प विक्रेता प्रदेशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं।तहसील क्षेत्र में कार्यरत समस्त स्टांप विक्रेताओं ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के अनुसार प्रदेश के समस्त स्टाम्प विक्रेताओं के साथ पीलीबंगा क्षेत्र के विक्रेता भी स्टाम्प विक्रय का कार्य नहीं करेंगे और अपनी 3 सूत्री मांग को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे।ज्ञापन के अनुसार वर्तमान में लागू मोबाइल ऐप में एक स्टाम्प विक्रय करने में लगभग 10 मिनट लगते हैं और कई बार ऐप में स्टाम्प एन्ट्री करते समय ऐप बन्द हो जाती है या किसी का मोबाईल पर फोन आने पर ऐप बन्द हो जाती है।फिर ऐप को दोबारा चालू करने के लिये 10 से 15 मिनट लगते है। ज्यादा समय लगने पर कई बाद ग्राहक बीच में ही छोड़कर चला जाता है,तो स्टाम्प विक्रेता को उक्त स्टाम्प का नुकशान उठाना पडता है। ग्राहकों द्वारा मोबाईल की स्क्रीन पर हस्ताक्षर नही किये जाने से भी स्टाम्प विक्रेताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान सरकार द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट को लागू कर मोबाइल ऐप से स्टाम्प विक्रय को रोकने,स्टाम्प विक्रेता की ओर से अर्जित स्टाम्प क्रय की राशि सीधे राजकोष में जमा करवाने,जिस तरीके से फिजीकल स्टाम्प में कमीशन काटकर राशि जमा करवाई जाती है,उसी तरह से ई-ग्रास में भी कमीशन काटकर राजकोष में जमा करवाये जाने सहित 3 सूत्री मांगें है।सरकार से इन मांगों पर सहानुभुति पूर्वक निर्णय कर इसे प्रदेश में तुरंत प्रभाव से लागु करने की मांग की है।
इस दौरान एड.राजेन्द्र झोरड़,अशोक कम्बोज,विजय कामरा सहित तहसील क्षेत्र के स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे।