जनपद में आपदा प्रबंधन कार्य की सक्रियता को जांचने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों पर मॉक अभ्यास किया।
जनपद में आपदा प्रबंधन कार्य की सक्रियता को जांचने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों पर मॉक अभ्यास किया।
(त्यूनी से लगभग 1 किमी दूरी पर अवस्थित मझोग में गैस गोदाम के समीप आग लगने की सूचना दी गई)
उत्तराखंड (त्यूनी) रविवार, 16 अप्रैल 2023
आज अपराहन 5:20 बजे के करीब एक बच्चे द्वारा आपदा परिचालन केंद्र को दूरभाष पर सूचना देते हुए बताया कि त्यूनी से लगभग 1 किमी दूरी पर अवस्थित मझोग में गैस गोदाम के समीप आग लगी है, जिसमे 4 बच्चों के फंसे होने की सूचना है।
अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा द्वारा सूचना प्राप्त होते ही आपदा परिचालन केंद्र में बागडोर संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य मॉनिटरिंग एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।
वही अग्निशमन दस्ता एवं रेखे विभागों के संबंधित अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
जनपद में आपदा प्रबंधन कार्य की सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में एक मॉक अभ्यास किया जा रहा है।
थाने की टीम भी मौके पर पहुंच गई है अभी।रेस्क्यू टीम द्वारा आग बुझाने की कार्य गतिमान है।