Breaking News

नशा मुक्ति केंद्र का संचालक प्रशांत जुयाल ही निकला हत्या का आरोपी। 

 नशा मुक्ति केंद्र का संचालक प्रशांत जुयाल ही निकला हत्या का आरोपी। 
Spread the love

नशा मुक्ति केंद्र का संचालक प्रशांत जुयाल ही निकला हत्या का आरोपी। 

(अपने सहयोगियों के साथ बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतारा)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 15 अप्रैल 2023

11 अप्रैल को थाना क्लेमेनटाउन में हेमंत निवासी लेन नंबर 1 क्लेमेनटाउन ने सूचना दी थी कि उनके भाई सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू को लगभग 20-25 दिन पहले आराध्य फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र चंद्रबनी में भर्ती कराया गया था। जिसे नशा मुक्ति केंद्र के संचालक प्रशांत जुयाल, अजय शर्मा, मनीष कुमार एवं मोहन थापा ने बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 11 अप्रैल की सुबह लगभग सात बजे नशा मुक्ति केंद्र कर्मी सिद्धार्थ के शव को कपड़े में लपेटकर घर के बाहर छोड़कर भाग गए।

थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने हत्या, एससी-एसटी निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। साथ ही जांच कर घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए। जांच में पाया गया कि नशा केंद्र संचालक प्रशांत जुयाल व अजय शर्मा ने 10 अप्रैल की रात में सिद्धार्थ के साथ काफी मारपीट की थी, जिस कारण अगले दिन सुबह तक सिद्धार्थ की मृत्यु हो चुकी थी। फिर प्रशांत के कहने पर अजय, मनीष कुमार व मोहन थापा के द्वारा प्रशांत की गाड़ी स्विफ्ट कार से सिद्धार्थ के शव को उसके घर के बाहर क्लेमेनटाउन में छोड़ा गया था।

आरोपों की पुष्टि होने पर प्रशांत जुयाल निवासी शिवकुटी क्लेमेनटाउन, अजय शर्मा निवासी डोईवाला, मनीष कुमार निवासी चंदर रोड डालनवाला और मोहन थापा निवासी न्यू बस्ती क्लेमेनटाउन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

Related post

error: Content is protected !!