उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा।
(महिला-बच्चों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत)
उत्तर प्रदेश (शाहजहांपुर) शनिवार, 15 अप्रैल 2023
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रैक्टर की ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। अभी मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर पुल पर हुई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। मृतकों की संख्या करीब एक दर्जन है लेकिन एसपी ने इस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में महिला-बच्चों सहित 6 लोग शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।