Breaking News

पुलिस ने किया सहसपुर के संजीवनी रिजॉर्ट में देह व्यापार का भंडाफोड़।

 पुलिस ने किया सहसपुर के संजीवनी रिजॉर्ट में देह व्यापार का भंडाफोड़।
Spread the love

पुलिस ने किया सहसपुर के संजीवनी रिजॉर्ट में देह व्यापार का भंडाफोड़।

(तीन अभियुक्त गिरफ्तार,होटल संचालक अमित गर्ग फरार)

उत्तराखंड ( देहरादून) सोमवार, 10 अप्रैल 2023

पुलिस ने किया सहसपुर के संजीवनी रिजॉर्ट में देह व्यापार का भंडाफोड़। सहसपुर में संजीवनी रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहको को मादक पर्दार्थो का सेवन कराये जाने के साथ- साथ बाहरी प्रदेशों से युवतियों को लाकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट , एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा थाना सहसपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया । संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये। संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान पुलिस टीम द्वारा रिजाँर्ट के एक कमरे से हेमंत पुत्र सज्जन सिंह को 573 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। रिजार्ट के अन्य कमरों की तलाशी लेने पर अलग–अलग कमरो से कुल 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिली जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया की संजय नाम का व्यक्ति हमारे ग्रुप को यहाँ डांस करने के लिए लेकर आता है। तथा यहाँ दबाव बनाकर हमसे गलत काम भी कराता है। पुलिस द्वारा मौके से होटल के रिसेप्शनिस्ट दीपक व युवतियों को परिवहन कर लाने वाले ड्राइवर राहुल पुत्र भुल्लन को गिरफ्तार किया गया है ।

मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर होटल संचालक अमित गर्ग तथा युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चण्डीगढ़ से लाने वाला व्यक्ति संजय तथा कुछ अन्य व्यक्ति फरार हो गये है जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानो में दबिशे दी जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!