Breaking News

सोमा देवी को सर्वसम्मति से नायक समाज की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया।

 सोमा देवी को सर्वसम्मति से नायक समाज की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया।
Spread the love

सोमा देवी को सर्वसम्मति से नायक समाज की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया।

(सोमा देवी नायक की नियुक्ति पर नायक समाज में खुशी की लहर)

राजस्थान (श्रीगंगानगर) मंगलवार, 04 अप्रैल 2023

श्रीगंगानगर में नायक समाज संस्थान की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से सोमादेवी नायक धर्मपत्नी नरसी राम नायक को समाज के प्रति सच्ची श्रद्धा एवम कर्तव्यों को देखते हुए नायक समाज संस्थान संस्थापक रतन आजाद द्वारा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

श्रीमती सोमा देवी ने संस्थापक का आभार जताया तथा उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा वह समाज हित में अपनी पूरी उर्जा लगाकर काम करेगी तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने में अपना पूर्ण योगदान देगी तथा महिला शक्ति को जागरूक करने के लिए पूर्ण प्रयास करेगी श्रीमती सोमा देवी नायक की नियुक्ति पर नायक समाज में खुशी की लहर है उन्हें विभिन्न माध्यमों से बधाइयां मिल रही है।आजाद ने कहा आपकी नियुक्ति से समाज को एक नई दिशा मिलेगी एवम आप संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करेंगे।

Related post

error: Content is protected !!