Breaking News

नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को उठाने का ठेका प्राइवेट क्रेन एजेंसी को दिया।

 नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को उठाने का ठेका प्राइवेट क्रेन एजेंसी को दिया।
Spread the love

नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों को उठाने का ठेका प्राइवेट क्रेन एजेंसी को दिया।

(नो पार्किंग से गाड़ी टोइंग का जुर्माना पड़ेगा भारी)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 15 मार्च 2023

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि शहर में दिन-प्रतिदिन ट्रैफिक व्यवधान में बड़ी भूमिका नो पार्किंग वाहनों की भी रहती है। इसी के दृष्टिगत इसमें सुधार लाने के लिए प्राइवेट क्रेन एजेंसी को पीपीपी मोड पर ट्रायल के रूप में 3 माह के लिए कार्य दिया गया है।हालांकि इसको आगे स्थिति अनुसार व्यापक स्तर से आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल देहरादून ट्रैफिक पुलिस के पास सीमित स्तर पर केवल 3 सरकारी टोइंग क्रेन वाहन हैं। इसी कार्यवाही को बढ़ाने के लिए 10 प्राइवेट टोइंग क्रेन वाहनों को हायर किया गया हैं।

इन सभी प्राइवेट क्रेन में ट्रैफिक पुलिस की टीम मौजूद रहेगी जो MV एक्ट के तहत टोइंग और चालान की कार्रवाई को संचालित करेगी।900 से ₹1000 टोइंग का जुर्माना है जबकि ₹500 एमवी एक्ट नो पार्किंग का जुर्माना है। ऐसे में नो पार्किंग टोइंग वाहनों पर कुल 1500 जुर्माने हैं।इसमें से लगभग एक हजार रुपए प्राइवेट टोइंग क्रेन एजेंसी को दिए जाएंगे।जबकि 500 रुपए MV एक्ट के तहत नो पार्किंग का जुर्माना वाहन स्वामी से संयोजन शुल्क के रूप में लिया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!