Breaking News

उत्तराखंड के सहसपुर  क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात।

 उत्तराखंड के सहसपुर  क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात।
Spread the love

उत्तराखंड के सहसपुर  ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात।

(एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 07 मार्च 2023

सहसपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। एक महिला अपने दो बेटों समेत घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। तीनों की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया जहर खाने से तीनों की मौत होना मान रही है।जानकारी के अनुसारए घटना जस्सोवाला गांव में देर रात की है। इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है।

वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आईए तो उसने आनन.फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया।अंदर का दृश्य देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी सरोजा (32) बेटा अंश पाल (12) और शिवापाल (8) एक कमरे में बेसुध स्थिति में पड़े थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी दलीप सिंह कुवंर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटनास्थल पर खाना भी रखा हुआ था। उल्टियां भी की गई थीं। प्रथम दृष्टया मौत जहर खाने से हुई है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर इंद्रपाल से पूछताछ की जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!