Breaking News

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पल्टन बाजार के मंदिर जंगम शिवालय में दूध का भंडारा किया।

 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पल्टन बाजार के मंदिर जंगम शिवालय में दूध का भंडारा किया।
Spread the love

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पल्टन बाजार के मंदिर जंगम शिवालय में दूध का भंडारा किया।

(31 क्विंटल था केसर युक्त दूध)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 19 फरवरी 2023

पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्यौहार पूरी भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी महाशिवरात्रि की धूम से पूरा प्रदेश सराबोर है। राजधानी देहरादून के टपकेश्वर महाराज मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई।

आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री जंगम शिवालय मंदिर पलटन बाजार में महंत श्री 108 कृष्णा गिरी जी के सानिध्य में दिगंबर श्री रवि गिरी जी, श्री दिगंबर तेज गिरी, गुरप्रीत सिंह आहलूवालिया परिवार, चिन्मय चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, अंगद सिंह, रोशन राणा, पंडित मनोज, पंडित ऋषभ एवं समस्त शिव भगत द्वारा 31 क्विंटल केसर युक्त दूध का भंडारा पलटन बाजार देहरादून में लगाया गया।

Related post

error: Content is protected !!