Breaking News

राजस्व उप निरीक्षणक (पटवारी/लेखपाल)भर्ती परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा जिला प्रशासन देहरादून द्वारा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में परीक्षा सम्पन्न कराई गई।

 राजस्व उप निरीक्षणक (पटवारी/लेखपाल)भर्ती परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा जिला प्रशासन देहरादून द्वारा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
Spread the love

राजस्व उप निरीक्षणक (पटवारी/लेखपाल)भर्ती परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा जिला प्रशासन देहरादून द्वारा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में परीक्षा सम्पन्न कराई गई।

(जनपद में परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न  हुई)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 12 फरवरी 2023

राजस्व उप निरीक्षणक (पटवारी/लेखपाल)भर्ती परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा आज जनपद देहरादून में बनाए गए 72 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे 01 बजे के मध्य सम्पन्न हुई। जिला प्रशासन देहरादून द्वारा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में परीक्षा सम्पन्न कराई गई। भर्ती परीक्षा हेतु जनपद में 08 जोनल एवं 29 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए तथा 08 पुलिस क्षेत्राधिकारी 14 एसएचओ, 72 सब इन्सैक्टर सहित 72 परीक्षा केन्द्रों हेतु 360 पुलिस जवान तैनात किए गए थे, जिनमें प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 5 पुलिस कर्मी तैनात थे। जनपद में परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। जनपद में परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। सम्बन्धित जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी व सम्बन्धित चौकी प्रभारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं को परखा, जिलाधिकारी ने परीक्षा के उपरान्त परिक्षार्थियों से वार्ता करते हुए व्यवस्थाओं एंव परीक्षा के बारे जानकारी ली तथा उनको शुभकामना दी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलिप सिंह कुंवर ने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हेतु हुई। जनपद में परीक्षा हेतु कुल 28584 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 17196 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तथा 11388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!