कोतवाली नगर व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया।
कोतवाली नगर व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया।
(राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी थी)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 01 फरवरी 2023
कोतवाली नगर व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया। कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एमडीडीए काम्प्लेक्स में स्थित दुकान संख्या एल-21 पर स्थित आश्रय फाउंडेशन के ऑफिस में पहुचें, जहां पर एक व्यक्ति मौजूद मिला, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राज किशोर राय बताया।
प्रमाण पत्रों के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने बताया अपने साथी सहेंद्र पाल, जो कि खतौली मुज्जफरनगर का रहने वाला है, के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर उनको सीनियर सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन व सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन की अंक तालिका प्रमाण पत्र व अन्य फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाकर देता हैं।
अभियुक्त सहेन्द्र पाल पुत्र हरपाल सिह निवासी म.न. 317 स्ट्रीट न01 नियर गौरा शंकर शिव मन्दिर सैनी नगर खतौली मु0 नगर,इन्दु पुत्री हयात सिह निवासी 129 हरभजवाला, पो0- मेहूंवाला, देहरादून के पास फर्जी संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के सीनियर सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन व सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन की फर्जी अंकतालिका-08,फर्जी प्रमाण पत्र-01, फर्जी माइग्रेशन प्रमाण पत्र- 08, बैंक पासबुक 07 ,चैक बुक – 05,पैन कार्ड – 02, प्रिंटिंग शीट – 16,लैपटॉप एच0पी0 कंपनी – 01, डैस्कटॉप मोनिटर लेनेवो मय सीपीयू जेब्रोनिक्स, की – बोर्ड , माउस,एक एप्सन प्रिंटर रंग काला, 47 पीले रंग के लीफाफे मिले।