Breaking News

एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम के साथ चकराता रोड देहरादून में चार मोबाइल दुकानों से एप्पल कंपनी के लाखों रुपये के नकली एसेसरीज बरामद कि।

 एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम के साथ चकराता रोड देहरादून में चार मोबाइल दुकानों से एप्पल कंपनी के लाखों रुपये के नकली एसेसरीज बरामद कि।
Spread the love

एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम के साथ चकराता रोड देहरादून में चार मोबाइल दुकानों से एप्पल कंपनी के लाखों रुपये के नकली एसेसरीज बरामद कि।

(कोतवाली नगर पुलिस भी शामिल रही)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 31 जनवरी 2023

एप्पल कम्पनी के ट्रेडमार्क एव कापी राइट का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की पैकिंग आर्थोराइज कम्पनी ग्रिफिन आईपी सर्विस प्रा०लि० के ऑडिटर संदीप तंवर निवासी 35 सुमेर नगर, वार्ड न0 12, मानसरोवर जयपुर, राजस्थान, द्वारा कोतवाली नगर आकर तहरीर/सूचना दी गई कि चकराता रोड देहरादून में कुछ दुकानदारों द्वारा एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाइल एसेसरीज लोगों को गुमराह कर ओरिजिनल बताकर बेच रहे हैं, जिस सूचना में एप्पल कंपनी के ऑडिट टीम व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चकराता रोड स्थिति चार मोबाइल की दुकानों पर छापा मारा ।

साईं मोबाइल की चैकिंग के दौरान नकली एप्पल कम्पनी के नकली एप्पल मोबाइल कवर 77, नकली एप्पल मोबाइल यूएसबी केबल 09, नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 02 बरामद हुए, जिसमें से 01 एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकालकर शेष मोबाइल कवर, यूएसवी केवल एंव चार्जर को मौके पर सील किया गया।

गढ़वाल मोबाइल पता 13/10 चकराता रोड देहरादून से एप्पल कम्पनी के कुल नकली 170 एप्पल मोबाइल कवर, जिसमें से एक एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष कवरों को मौके पर सील किया गया।

सतगुरु मोबाइल पता 61/57 नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड देहरादून से नकली एप्पल मोबाइल कवर 190, नकली एफ्पल मोबाइल बैटरी 08, जिसमे से एक मोबाइल कवर व एक मोबाइल की बैटरी बतौर परीक्षण हेतु निकालकर शेष को सील किया।

गुरु कृपा मोबाइल 34 चकराता रोड देहरादून से नकली एप्पल मोबाइल कवर 127, नकली एफ्पल यूएसवी केबल 13 व नकली एफ्पल मोबाइल चार्जर 07 मिले, जिसमें से एक नकली मोबाइल कवर एप्पल, एक नकली यूएसवी केबल, एक नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बतौर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष को मौके पर सील किया गया।

Related post

error: Content is protected !!