Breaking News

देहरादून नगर निगम ने घरों के सफाई के यूजर चार्ज में 20 रुपये की बढ़ोतरी की तैयारी।

 देहरादून नगर निगम ने घरों के सफाई के यूजर चार्ज में 20 रुपये की बढ़ोतरी की तैयारी।
Spread the love

देहरादून नगर निगम ने घरों के सफाई के यूजर चार्ज में 20 रुपये की बढ़ोतरी की तैयारी।

(कचरे वाली गाड़ी को 50 की जगह देने होंगे 70 रुपए)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 29 जनवरी 2023

दून में घरों के सफाई यूजर चार्ज में 20 रुपये की बढ़ोतरी की तैयारी है। डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के बदले लिए जा रहे यूजर चार्ज को लेकर नगर निगम में शनिवार को सफाई शुल्क निर्धारण समिति ने यह सिफारिश की। दो फरवरी को होने जा रही बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव आएगा। यदि इसे मंजूरी मिली तो आम लोगों को 20 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

समिति ने एक परिवार से हर महीने लिए जा रहे 50 रुपये को बढ़ाकर 70 रुपये करने की संस्तुति की। इसके अलावा हाउसिंग सोसायटी, होटल, दुकान, अस्पताल, स्कूल, मेगा स्टोर और शॉपिंग मॉल को भी अनिवार्य रूप से शुल्क देना होगा। इसे लेकर चर्चा हुई कि नगर निगम की आय सीमित होती रही है। इधर, मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि यह प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

इस बैठक में समिति के सदस्य नेता प्रतिपक्ष डॉ. विजेंद्र पाल सिंह, पार्षद अमिता सिंह, भूपेंद्र कठैत, रमेश कुमार मंगू और सुखबीर सिंह बुटोला मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!