Breaking News

अल्‍मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में अचानक 22 छात्र बीमार।

 अल्‍मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में अचानक 22 छात्र बीमार।
Spread the love

अल्‍मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में अचानक 22 छात्र बीमार।

(एक छात्र को दिल्ली रेफर कर दिया)

उत्तराखंड (अल्मोड़ा) रविवार, 29 जनवरी 2023

अल्मोड़ा के राजकीय स्कूल के 22 छात्रों के अचानक बीमार पड़ने से क्षेत्र में हड़कंम मच गया। छात्र अचानक बुखार, खांसी और जुकाम से ग्रसित हो गए। हालत बिगड़ने पर एक छात्र को दिल्ली रेफर कर दिया गया। जबकि शिक्षा विभाग ने एहतियातन तीन दिनों के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।

अल्‍मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लाक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 44 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। स्कूल में अचानक 22 छात्र बीमार पड़ गए। छात्रों को सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। बच्चों में तेजी से संक्रमण फैल रहा था। 22 बच्चे के एक साथ संक्रमण की चपेट में आने से हड़कंप मच गया।

सबसे अधिक सातवीं कक्षा के 14 बच्चे संक्रमित निकले। इस दौरान एक छात्र की तबीयत अधिक बिगड़ने पर स्वजन बच्चे को लेकर भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से रेफर करने पर स्वजन उसे लेकर दिल्ली निकल गए। एक साथ काफी संख्या में बच्चों के संक्रमित निकलने से चिंताएं बढ़ गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटा हुआ है तो शिक्षा विभाग ने तीन दिनों के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। अब यहां मंगलवार तक स्कूल बंद रहेगा। सीएमओ डा. आरसी पंत ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो शिविर लगाकर बच्चों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण कर स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

स्कूल में करीब 22 बच्चे वायरल बुखार से पीड़ित हैं। सीएचसी देघाट से डॉक्टरों की टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी। संक्रमण का फैलाव न हो। इसलिए प्रबंधन ने तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है।

Related post

error: Content is protected !!