Breaking News

खराब मौसम के चलते रद्द हुई भारत जोड़ो यात्रा, जयराम रमेश बोले-अब 27 जनवरी को होगी शुरू

 खराब मौसम के चलते रद्द हुई भारत जोड़ो यात्रा, जयराम रमेश बोले-अब 27 जनवरी को होगी शुरू
Spread the love

खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से बुधवार को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे चरण को स्थगित करना पड़ा जिसे आज दोपहर के बाद बनिहाल कस्बे से आगे बढ़ना था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बुधवार की भारत जोड़ो यात्रा का दोपहर का चरण बारिश और इलाके में भूस्खलन के कारण रद्द कर दिया गया। यात्रा एक दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर से शुरू होगी। कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र में भूस्खलन के कारण, रामबन और बनिहाल में #BharatJodoYatra के दोपहर के चरण को रद्द कर दिया गया है। कल आराम का दिन है और यात्रा 27 जनवरी को सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी।

लगातार बारिश के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को रामबन से अपनी भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की। यह बनिहाल के राजमार्ग शहर की ओर जा रहा था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे रोकना पड़ा। लंबर कैंपिंग स्टेशन पर कुछ इंच की बर्फबारी जमा हो गई थी, जबकि बनिहाल में रात भर लगातार बारिश हुई। मौसम विभाग ने मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में दिन में बारिश होने का अनुमान जताया है।

270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन से बनिहाल तक की यात्रा कई समस्याग्रस्त हिस्सों के कारण सबसे चुनौतीपूर्ण है। पंथियाल, मेहर और मागेरकोट जैसे हिस्सों में पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का खतरा है, जो धमनी सड़क की ओर देखते हैं। भारी बारिश के बाद रामबन जिले में कुछ जगहों पर पथराव के बाद बुधवार सुबह राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया, जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

Related post

error: Content is protected !!