मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उपलब्ध।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उपलब्ध।
(प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ)
मुंबई, मंगलवार, 24 जनवरी 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले सभी क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रांसलेट होकर वेबसाइट ESCR पर उपलब्ध किए जाने की मुहिम का स्वागत करते हुए इसे न्यायपालिका की महान उपलब्धि बताया है।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इससे न केवल क्षेत्रीय भाषाओं की उपयोगिता, सार्थकता बढ़ेगी बल्कि आम लोगों के साथ नए वकीलों और अनुसंधान करने वाले कानून के छात्रों को भी आसानी होगी।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मुंबई में बार काउंसिल के समारोह में ये ऐलान किया था, जिसकी चर्चा काफी हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चीफ जस्टिस के इस कदम और मुहिम की सराहना करते हुए इस विचार से देश के युवाओं में तकनीक के जरिए कानूनी समझ भी बढ़ेगी।प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत में कई भाषाएं हैं। यह हमारी सांस्कृतिक जीवंतता को पुल की तरह जोड़ती हैं। केंद्र सरकार भी भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं के जरिए जन मुहिम चला रही है।