विकास नगर के पास जेपीआरआर मोटर मार्ग पर अचानक पहाड़ धसने लगा।
विकास नगर के पास जेपीआरआर मोटर मार्ग पर अचानक पहाड़ धसने लगा।
(सड़क पर खड़ी बाइक टौंस नदी में जा गिरी)
उत्तराखंड (विकासनगर) सोमवार, 23 जनवरी 2023
विकास नगर के पास जेपीआरआर मोटर मार्ग पर अचानक पहाड़ दरककर गिरने से खलबली मच गई। सड़क पर खड़ी बाइक और पुलिस का बैरियर मलबे के साथ टौंस नदी में जा समाया। मलबा आने से सड़क बंद हो गई। मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने भूस्खलन की जांच करके कार्रवाई की बात कही है। त्यूनी पुल के पास सड़क चौड़ीकरण के कार्य के लिए पहाड़ की कटिंग की जा रही है। रविवार दोपहर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरककर सड़क पर आ गिरा। अचानक आए मलबे के कारण आसपास के लोगों में खलबली मच गई।
सड़क बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके अलावा विकासनगर, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के शिमला, रोहडू, हाटकोटि आदि जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड ने करीब तीन बजे मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया था। लेकिन, मलबा हटाने की गति धीमी होने और मौके पर किसी अधिकारी के मौजूद नहीं होने से मार्ग के देर रात तक खुलने की संभावना नजर आ रही थी।