उत्तराखंड महिला आयोग कि सचिव कामिनी गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी की परेड ग्राउण्ड में खेल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।
उत्तराखंड महिला आयोग कि सचिव कामिनी गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी की परेड ग्राउण्ड में खेल सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।
(Women in Sports विषय से संबंध में)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 23 जनवरी 2023
सदस्य सचिव राज्य उत्तराखंड महिला आयोग कामिनी गुप्ता ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड महिला आयोग द्वारा Women in Sports विषय से सम्बन्धित एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी, 2023 को समयः – 10.00 बजे स्थान:- न्यू मल्टीपरपज हॉल, परेड ग्राउण्ड देहरादून में खेल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
सेमिनार में उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न खेलों के जनपद स्तर से राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतिभागी बालिकाओं व कोच द्वारा अपने-अपने अनुभव एवं उनके समक्ष आने वाली पारिवारिक / आर्थिक / सामाजिक कठिनाईयों को साझा किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जायेगा।