Breaking News

आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश।

 आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश।
Spread the love

 उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश।

(तहसील चकराता में लोखंडी में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

आज तहसील सदर, तहसील ट्यूनी में हल्की बारिश है एवं उप तहसील मसूरी मे देर रात्रि में हल्की बर्फबारी हुई। वर्तमान में मसूरी में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

तहसील चकराता में लोखंडी में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई है एवं अन्य तहसीलो ऋषिकेश, डोईवाला, विकासनगर एवं कालसी में बादल छाए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला खंड से संबंधित – रा.मा. संख्या 707A (त्यूनी- चकराता- मसूरी) किमी. 53 से km 73 (कोटी कनासर से लोखंडी) के मध्य बर्फबारी के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है।

एक स्नो कटर मशीन रिजर्व है एवं वर्तमान में 02 जे.सी.बी. मशीन कार्यस्थल पर कार्यरत है, बर्फबारी रुकने पर मार्ग को पूर्ण रूप से यातायात हेतु खोल दिया जायेगा।

Related post

error: Content is protected !!