एग्नेस कुंज सोसायटी होप प्रोजेक ने 20 टीबी पेशेंट को राशन की किट वितरित कि।
एग्नेस कुंज सोसायटी होप प्रोजेक ने 20 टीबी पेशेंट को राशन की किट वितरित कि।
(प्रेमनगर पौंधा मंडूवाला नंदा की चौकी एवं केरी गांव में संस्था राशन हर महीने वितरित करती है)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 19 जनवरी 2023
एग्नेस कुंज सोसायटी होप प्रोजेक ने आज 20 टीबी पेशेंट को राशन वितरित किया। मद्रासी कॉलोनी मल्हान , प्रेमनगर पौंधा मंडूवाला नंदा की चौकी एवं केरी गांव में हमारी संस्था राशन हर महीने वितरित करती है ताकि मरीज जल्दी से जल्दी ठीक हो।
परिवार को प्रमर्शदाता द्वारा समझाया गया की इलाज मैं रोगी की मदद करे एवम् संस्था के साथ जुड़े रहे ताकि समय समय पर मरीज की देखभाल पर होती रहे।
संस्था की तरफ से आज प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव, श्री अनुज कुमार फील्ड ऑफिसर, श्रीमती आइरिस एवं श्री धीरेन्द्र सिंह रावत जी माजूद रहे।
टीम ने लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया। सभी रोगियों ने राशन लेकर प्रसंता जाहिर की व संस्था को धन्यवाद दिया।
फरवरी में राशन वितरण फिर किया जाएगा।