उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी को नेशनल प्लेटफार्म फोर डिजासटर रिस्क रीडकशन (NPDRR) की केन्द्रीय समिति मे सदस्य मनोनीत किया हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी को नेशनल प्लेटफार्म फोर डिजासटर रिस्क रीडकशन (NPDRR) की केन्द्रीय समिति मे सदस्य मनोनीत किया हैं।
(नरेश बंसल उत्तराखंड से बीजेपी से राज्य सभा सांसद हैं)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 19 जनवरी 2023
उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा जगदीप धनकड जी ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी को नेशनल प्लेटफार्म फोर डिजासटर रिस्क रीडकशन (NPDRR) की केन्द्रीय समिति मे सदस्य मनोनीत किया हैं।
सभापति राज्य सभा आदरणीय श्री जगदीप धनकड जी ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।नरेश बंसल उत्तराखंड से बीजेपी से राज्य सभा सांसद हैं। उन्होंने राज्य सरकार व भाजपा संगठन मे व केंद्र सरकार व संसद की कई समिति मे सदस्य की जिम्मेदारी भी संभाली है।
नरेश बंसल ने मनोनयन पर ट्वीट कर आभार जताया है. उन्होंने कहा- इस पद को देने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा आदरणीय श्री जगदीप धनकड़ जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,गृहमंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नडडा जी का हार्दिक धन्यवाद। नवीन दायित्व के जरिए भरसक प्रयास कर पद के साथ न्याय करेंगे।इससे निश्चित रूप से उत्तराखंड को भी फायदा होगा ।
यह समिति केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है एवं आदरणीय अमित शाह जी इस समिति के अध्यक्ष है ।श्री बंसल के मनोनयन पर उत्तराखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जन समुदाय ने बधाई दी है। साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।