लॉयन्स क्लब ने 325 विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूते-जुराबें वितरित किए।
लॉयन्स क्लब ने 325 विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूते-जुराबें वितरित किए।
(विद्यालय स्टाफ ने सराहना करते हुए लॉयन्स क्लब का धन्यवाद दिया)
राजस्थान (श्रीगंगानगर) मंगलवार, 17 जनवरी 2023
लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर द्वारा हाड़-कंपकंपाती सर्दी को देखते हुए सेवा कार्यों के तहत आज स्वेटर एवं जूते-जुराबें वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव लॉयन अंकित जैन ने बताया कि हनुमानगढ़ रोड स्थित विश्वास विद्या मन्दिर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 5 ए छोटी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र 5 ए छोटी में हुए संक्षिप्त कार्यक्रमों में कुल 325 विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गर्म ऊनी स्वेटर एवं जूते-जुराबें प्रदान किए गए। इस सेवा कार्य की विद्यालय स्टाफ ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए लॉयन्स क्लब को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पीएमजेएफ लॉयन पुरूषोतम गोयल, एमजेएफ लॉयन सचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष लॉयन रविन्द्र अग्रवाल, जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला, पीएमजेएफ लॉयन बनवारीलाल गोयल, लॉयन बलवीर सिंह गहलोत, एमजेएफ लॉयन जागीरचन्द फरमा सहित लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर पदाधिकारी व सदस्य, विद्यालय स्टाफ एवं आंगनबाड़ी केन्द्र स्टाफ, छात्र-छात्रायें व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में लॉयन्स क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों सहित विश्वास विद्या मन्दिर स्कूल के संकल्प विश्वास, राधेश्याम आहुजा, केसरा राम दईया, श्रीमती मंजू गोयल, प्रधानाध्यापिका श्रीमती भावना सिंह, 5 ए स्कूल प्रधानाध्यापिका पायल अग्रवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को स्वेटर व जूते-जुराबें वितरित करने पर विद्यालय स्टाफ व आंगनबाड़ी केन्द्र स्टाफ ने लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर का धन्यवाद ज्ञापित किया।