चमोली के गौचर दुआ मोटर मार्ग में एक कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
चमोली के गौचर दुआ मोटर मार्ग में एक कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
(दो युवकों की मौत, 2 लोग घायल)
उत्तराखंड (चमोली) रविवार, 01 जनवरी 2023
उत्तराखंड के चमोली से एक दुखद खबर सामने आ रही है। गौचर दुआ मोटर मार्ग में एक कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 2 युवकों की मौत की सूचना है। जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे है।
गौचर के ऊपर दुआ गांव के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई। इस सूचना पर गौचर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ तथा एसडीआरएफ की टीम के मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। कार संख्या- UK11 TA 2811 में सवार 4 व्यक्ति दुआ से सिंद्रवाणी जा रहे थे।