Breaking News

लाइसेंसिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी एस उप्पल ने बताया कि जिले में चार मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किए।

 लाइसेंसिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी एस उप्पल ने बताया कि जिले में चार मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किए।
Spread the love

लाइसेंसिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी एस उप्पल ने बताया कि जिले में चार मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किए।

(दो के प्रकरण राजस्थान फार्मेसी काउंसिल भेजे)

राजस्थान (हनुमानगढ़) सोमवार, 24 दिसंबर 2022

जिले में लाइसेंसिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी एस उप्पल ने बताया की चार मेडिकल स्टोर्स की निरीक्षण रिपोर्टस प्रस्तुत की गई है । जिनके मालिकों से एनडीपीएस औषधियां सप्लाई होने से इन्हें जब्त कर एवं एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर, गिरफ्तार किया गया था। पूर्व में इनसे संबंधित औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा पुलिस थानों से सूचना प्राप्त की गई थी ।

श्री डी एस उप्पल ने बताया की फर्मों द्वारा गम्भीर अनियमिततायें ,उल्लंघन किये जाने के कारण इन फर्मों के लाइसेंस तुरन्त प्रभाव से निरस्त किये गये है। खुदरा लाइसेंसी फर्मों के फार्मासिस्टों अनिल कुमार संख्या 35777 व जाकिर हुसैन 47213 के विरूद्ध कार्यवाही हेतु राजस्थान फार्मेसी काउसिंल को भी प्रकरण अग्रेषित किये गये है। श्री उप्पल ने बताया की नोहर के वार्ड नं. 06 स्थित फर्म मैसर्स ए0बी0 फार्मा, जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम के सामने स्थित फर्म मैसर्स नियामाह हैल्थ केयर, तहसील भादरा वीपीओ भिरानी फर्म मैसर्स अनिल मेडिकल हाल , भादरा के गांधीबड़ी फर्म मैसर्स जाकिर मेडिकोज के लाइसेंस निरस्त किए गए है ।

Related post

error: Content is protected !!