एक बुजुर्ग ने पत्नी और बच्चों के खिलाफ डीएसपी को सौंपा मांगपत्र।
एक बुजुर्ग ने पत्नी और बच्चों के खिलाफ डीएसपी को सौंपा मांगपत्र।
(जमीन के लिए पत्नी व बच्चे करते हैं मारपीट)
पंजाब (अबोहर) शनिवार,17 दिसंबर 2025
राम कुमार उर्फ राधा स्वामी पुत्र गोपीराम वासी गांव अबुल खुराना तहसील मलोट, हालाबाद ढाबा कोकरियां ने डीएसपी को एक मांगपत्र सौंपते कहा कि उसकी पत्नी व बच्चे जमीन के लिए उसके साथ मारपीट करते हैं। राम कुमार उर्फ राधा स्वामी ने बताया कि उसने अपनी आधी प्रोपर्टी बच्चों व पत्नी के नाम कर दी है लेकिन अब उक्त सभी उसकी बाकी बची प्रोपर्टी बेचने को मजबूर कर रहे हैं।
राम कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सरोज रानी, बेटा दीपक व लडक़ी ज्योती रानी उससे मारपीट करते हैं व जान से मार देने की धमकियां देते हैं। उसे कहा कि यदि भविष्य में उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो उक्त लोग जिम्मेवार होंगे। अभी मैं अपने भाई सरूप व भतीजे प्रदीप कुमार, मनदीप कुमार व अनदीप कुमार के साथ गांव ढाबा कोकरियां में रहा रहा हूं।