Breaking News

अटल भूजल योजना  के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण व क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 अटल भूजल योजना  के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण व क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Spread the love

अटल भूजल योजना  के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण व क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(अटल भूजल योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाए:::::राजेन्द्र राणा)

राजस्थान(हनुमानगढ़) वीरवार, 15 दिसम्बर 2022

आईएमटीआई, कोटा द्वारा एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण व क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार, हनुमानगढ़ में किया गया । एचडब्ल्यूएमआई बीकानेर के डी.डी. श्री राजेन्द्र राणा ने मेहमानों का स्वागत किया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। श्री राणा ने सभी विभागों के अधिकारियों से अटल भूजल योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने तथा इस योजना में सहयोग और प्रचार-प्रसार कर जन सहभागिता बढ़ाने का आह्वान किया । उन्होंने वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग करते हुए जल संरक्षण तथा जल संवर्धन करने की बात कही ।

जिले के अटल भूजल योजना डीपीएमयू, नोडल अधिकारी श्री बरकत अली ने भू जल की वस्तुस्थिति का विश्लेषण तथा अटल भूजल योजना की सम्पूर्ण रूपरेखा रखी, भू जल के गिरते स्तर पर चिन्ता व्यक्त की तथा इसमे सुधार के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने की बात कहीं । श्री अली ने अटल भूजल के उददेश्यों व लक्ष्यों को स्पष्ट करते हुए योजना के महत्व पर प्रकाश डाला । एचडब्ल्यूएमआई बीकानेर डी. डी. श्री जयदीप डोंगनें ने कृषि तथा उद्यानिकी विभाग में हो रहे विभिन्न कार्यो, कम पानी वाली फसलों , विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं, मिनी कलस्टर, ड्रीप और स्प्रीक्लर की जानकारी स्लाईड प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत की । श्री जयदीप ने राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन, राजस्थान संरक्षित खेती मिशन, राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के बारे में विस्तार से बताया और किसानों को जैविक खेती को अपनाने की अपील की ।

इस अवसर पर हनुमानगढ़ बीडीओ श्री यशपाल आसीजा, ग्राम पंचायतों के सरपंच, आई.ई.सी. एक्सपर्ट श्री पृथ्वीपाल, एग्री एक्सपर्ट श्री गुरमीत सिंह, श्री सुमित अरोड़ा, सुश्री दिपज्योती सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहें ।

Related post

error: Content is protected !!