जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध एवं कूडा निस्तारन के संबन्ध समीक्षा बैठक ली।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध एवं कूडा निस्तारन के संबन्ध समीक्षा बैठक ली।
(सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ ही चालान की कार्यवाही करने को निर्देश दिए)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 14 नवम्बर 2022 
जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध एवं कूडा निस्तारन के संबन्ध जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रट में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल, भंडारण एवं परिवहन पर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ ही चालान की कार्यवाही करने को निर्देशित किया। उन्होंने नगर निगम , नगर निकायों के अधिकारीयोे को अपने अपने क्षेत्रांतर्गत कूडा निस्तारण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जिलापंचायति राज अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उन्होंने उप जिलाधिकारियों के साथ नगर निगम एवं नगर निकाय को प्रतिदिन अपने अपने स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी डॉ0 शिव कुमार बरनवाल व के.के मिश्रा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान उपस्थित रहे तथा समस्त उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे रहे।