जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में टी.बी रोंगियों को गोद लेने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कि।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में टी.बी रोंगियों को गोद लेने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कि।
(रोगियो कों न्यूट्रिशियन/षोषक आहार के लिए)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार,14 नवम्बर 2022 
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में टी.बी रोंगियों को मुख्यधारा में जोडने हेतु निक्षय मित्र के अंतर्गत क्षय रोंगियों को गोद लेने (रोगियो कों न्यूट्रिशियन/षोषक आहार ) हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों से निक्षय मित्र योजना से जुडते हुए रोगियों को गोद लेने के साथ ही अपने- अपने क्षेत्रांतरगत स्कूलों, कॉलेजों , इन्डस्ट्रीयों को इससे जोडते हुए क्षय रोगियों को मुख्यधारा मेे जोडने के लिये योगदान देने की अपेक्षा की । उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिये की क्षय रोगियो की क्षेत्रवार सूची समस्त उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध कराये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी डॉ0 शिव कुमार बरनवाल व के.के मिश्रा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान उपस्थित रहे तथा समस्त उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे रहे ।