Breaking News

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से देहरादून में तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट शुरू हुआ।

 उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से देहरादून में तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट शुरू हुआ।
Spread the love

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से देहरादून में तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट शुरू हुआ।

(अपर निदेशक पूनम चंद व अजय गुप्ता, प्रबंध निदेशक, आईटीएम ने रिबन काटकर किया)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 11 नवंबर, 2022

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से राजधानी दून में तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) हुआ शुरू। मार्ट का शुभारंभ उत्तराखंड पर्यटन की अपर निदेशक पूनम चंद व अजय गुप्ता, प्रबंध निदेशक, आईटीएम ने रिबन काटकर किया। आईटीएम 11 से 13 नवंबर तक सुभाष रोड़ स्थित होटल पैसिफिक में आयोजित किया जा रहा है।,

अपर निदेशक पूनम चंद ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का उदेश्य लोगों को एक साथ लाना और घरेलू पर्यटन के साथ इन बाउंड व आउट बाउंड पर्यटन को एक अलग शैली में बढ़ावा देना है।

इंडिया ट्रैवल मार्ट में उत्तराखंड पर्यटन, लक्ष्यद्वीप पर्यटन, गढ़वाल मंडल विकास निगम, कुमाऊं मंडल विकास निगम सहित गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, बैंगलोर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, अंबाला, चंडीगढ़ के टूर ऑपरेटरों एवं ट्रैवल एजेंटों के साथ ही गॉडविन होटल, हॉलिडे कॉन्सेप्ट्स, लमरींन होटल एंड रिसोर्ट, फॉर लीफ होटल एंड रिसोर्ट, ब्रिंजिल होटल, मधुबन होटल, रमाडा होटल, पैसिफिक होटल, आनंदवन जंगल रिजॉर्ट ऋषिकेश, होटल डिवाइन लक्ष्मी गंगा, ऋषिकेश, स्टोत्रक हॉस्पिटैलिटी सहित पैन इंडिया के होटल व्यवसायी शिरकत कर रहे हैं। भारत में पर्यटन क्षेत्र को एक नयी उड़ान देने के लिए एक छत के नीचे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडिया ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया गया है।

अजय गुप्ता, प्रबंध निदेशक, आईटीएम ने कहा कि विशेषकर देहरादून और आसपास के शहरों के लोगों के लिए आगामी गर्मी के मौसम और होली के त्यौहार को देखते हुए, हमने विशेष रूप से आकर्षक पैकेज डिज़ाइन किए हैं। इंडिया ट्रैवल मार्ट को आयोजित करने का मूल उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन आईटीएम देहरादून में पर्यटन क्षेत्र के केंद्र के रूप में काम करेगा और एक छत के नीचे यात्रा व्यापार को आकर्षित करेगा।

Related post

error: Content is protected !!