उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने विकासनगर में जेसीबी को जब्त कर थाना सहसपुर के सुपुर्द किया।
उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने विकासनगर में जेसीबी को जब्त कर थाना सहसपुर के सुपुर्द किया।
(सरकारी भूमि पर कब्जा कर,जेसीबी द्वारा काटकर समतल किये जाने पर)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 10 सितंबर 2022
जनपद में अवैध अतिक्रमण एवं खनन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर में पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकान का निर्माण किया जाने पाया गया।
सरकारी नाले को जेसीबी द्वारा काटकर समतल किये जाने तथा मौके पर कार्रवाई करते हुए कार्य कर रहे एक जेसीबी को जब्त कर थाना सहसपुर के सुपुर्द कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण एवं खनन पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम लक्ष्मीपुर में अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एमडीडीए द्वारा नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है।