अल्मोड़ा के रानीखेत में गुलदार का आतंक।
अल्मोड़ा के रानीखेत में गुलदार का आतंक।
(ग्राम अम्याड़ी निवासी युवक पर किया जानलेवा हमला)
अल्मोड़ा (रानीखेत) वीरवार, 18 अगस्त 2022
आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है। ग्राम अम्याड़ी निवासी राजा आर्य (25) व उसका एक और दोस्त बाइक से रानीखेत की ओर आ रहे थे। राजा बाइक में पीछे से बैठा था। झलोड़ी पुल के पास घात लगाए गुलदार ने राजा पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। किसी तरह उसे रानीखेत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने घटना की पुष्टि की है।
हाल ही में रानीखेत क्षेत्र में ही सिंगोली के पास एक रिटायर्ड फौजी पर हमला कर दिया था और एक बार फिर गुलदार के हमले से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है।