Breaking News

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन का फ्लैग ऑफ कर शुरुवात कि।

 कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन का फ्लैग ऑफ कर शुरुवात कि।
Spread the love

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन का फ्लैग ऑफ कर शुरुवात कि।

(अमर उजाला द्वारा मां तुझे प्रणाम के तहत रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन आयोजन किया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 14 अगस्त 2022।

आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमर उजाला द्वारा मां तुझे प्रणाम के तहत रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या शामिल हुई। इस अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन का मंत्री रेखा आर्या ने फ्लैग ऑफ कर आगाज किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

पांच किलोमीटर की यह मैराथन सुबह सात बजे अमर उजाला कार्यालय पटेलनगर से शुरू हुई जो कि ट्रांसपोर्ट नगर,दून बिज़नेस पार्क से घूमकर वापस अमर उजाला कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस मैराथन में प्रथम आने वाले 200 प्रतिभागियों को टीशर्ट दी गई।

कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर ऐसे आयोजनों से व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहता है और उनमें टीम लीड की भावना पैदा होती है। साथ ही कहा कि हम आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जिसके तहत हर जगह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

अमृत महोत्सव के तहत ही हर घर तिरंगा अभियान की भी शुरुआत हो चुकी है ।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अमृत महोत्सव को सभी जोर शोरों से मनाए और हर एक व्यक्ति अपने घरों, प्रतिष्ठानों,कार्यालयो में तिरंगा अवश्य लगाएं ।

Related post

error: Content is protected !!