जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक घर पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत तिरंगा झण्डा लगाया जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक घर पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत तिरंगा झण्डा लगाया जाए।
(आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 03 अगस्त 2022 
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा जनपद में “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त जनपद के सभी घरों एवं भवनों, कार्यालयों आदि में तिरंगा झंडा फहराने तथा इसके लिए जनमानस को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज विकासखण्ड कार्यालयों, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सहित जनपद के विभिन्न शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों एवं राशन की दुकानों पर जागरूकता पोस्टर/बैनर चस्पा किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद प्रत्येक घर पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत तिरंगा झण्डा लगाया जाए। इसके लिए सभी शासकीय कार्यालयों में जागरूकता पोस्टर/बैनर चस्पा करवाएं साथ ही सभी कार्मिकों को जनमानस में इस राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम के प्रति जनमानस को जागरूक करते हुए कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में बच्चों को इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि बच्चे स्वयं एवं अपने घरों के आस-पास रहने वाले लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से राष्ट्रभक्ति के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आहवान करते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में देश का झण्डा लगाने तथा कोड आफ फ्लैग का परिपालन करने का अनुरोध किया।

ज्ञातव्य है कि जनपद देहरादून राज्य का पहला जनपद है जो “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शासकीय कार्यालयों, निकाईयों, राशन की दुकानों, संस्थानों में पोस्टर/बैनर चस्पा कर कार्यक्रम के प्रति जनजागरूकता अभियान चला रहा है।