Breaking News

प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने “क्राईम अर्लट उत्तराखंड”  धारावाहिक का पोस्टर व ट्रेलर लांच किया।

 प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने “क्राईम अर्लट उत्तराखंड”  धारावाहिक का पोस्टर व ट्रेलर लांच किया।
Spread the love

प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने “क्राईम अर्लट उत्तराखंड”  धारावाहिक का पोस्टर व ट्रेलर लांच किया।

(शिव शान्ति फिल्म कम्बाईन्स के बैनर तले उत्तराखंड में बनने वाले प्रथम धारावाहिक है)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार,02 अगस्त 2022

देहरादून। प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने “शिव शान्ति फिल्म कम्बाईन्स” के बैनर तले बन रहे धारावाहिक “क्राईम अर्लट उत्तराखंड” पोस्टर और ट्रेलर लांच किया।

प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने आज सुभाष रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय पर “शिव शान्ति फिल्म कम्बाईन्स” के बैनर तले उत्तराखंड में बनने वाले प्रथम धारावाहिक “क्राईम अर्लट उत्तराखंड” के पोस्टर और ट्रेलर को लांच किया।

धारावाहिक “क्राईम अर्लट उत्तराखंड” प्रदेश में हुए विभिन्न अपराधों पर आधारित काल्पनिक व नाट्य रूपांतरण धारावाहिक है। यह पहला ऐसा धारावाहिक है जिसका निर्माण उत्तराखंड में हो रहा है। इस धारावाहिक के दूसरे सीजन के पहले भाग जिसका शीर्षक “हत्यारे” है वह नशे पर आधारित है।

श्री महाराज ने बताया कि इस धारावाहिक का मुख्य उद्देश्य अपराधों के प्रति युवाओं, महिलाओं व जनता को जागरूक और सजग करना है। इसमें काम कर रहे सभी कलाकार स्थानीय है।

क्राईम अर्लट, उत्तराखंड के पोस्टर और ट्रेलर को लांच करने के मौके पर फिल्म निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार, निर्देशक रजनीश थापा, कैमरामैन सिड सिलेरिया और अभिनेत्री सोनी अशनीस आदि उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!