Breaking News

मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाईवे पर जीरो प्वाइंट रामपुर के समीप एक डबल डेकर बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर।

 मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाईवे पर जीरो प्वाइंट रामपुर के समीप एक डबल डेकर बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर।
Spread the love

मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाईवे पर जीरो प्वाइंट रामपुर के समीप एक डबल डेकर बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर।

(छह लोगों की मौत, 21 लोग घायल)

उत्तर प्रदेश (मुरादाबाद) रविवार,17 जुलाई 2022

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल मे मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाईवे स्थित बाइपास पर जीरो प्वाइंट रामपुर के समीप एक डबल डेकर बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की आमने सामने की टक्कर में एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई और 21 यात्री घायल हो गये। मुरादाबाद परिक्षेत्र मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देर रात मुरादाबाद की ओर से जा रहे ट्रक तथा बस की टक्कर हो गयी। इसमें छह लोगों की मौत हो गई,जबकि 21 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में छह लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को दर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार की व्यवस्था कराने का आदेश दिया है।

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जिला अस्पताल मे चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल की मौत इलाजज के दौरान हुयी।

मृतकों मे एक महिला तथा चार पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पपहचान साक्षी पत्नी दीपक निवासी शाहजहांपुर उम्र करीब 26 वर्ष, नसीम पुत्र रफत खान निवासी शाहजहांपुर, समीम उल हक (35) निवासी शाहदरा दिल्ली, अबुल वहीद (50) निवासी शाहजहांपुर, करण राठौर(22) निवासी रामपुर, हुस्ने आलम(35) निवासी ग्राम हापुड़ के रुप में हुई है। घटना थाना सिविल लाइंस क्षेत्र नेशनल हाईवे-24 की बताई जा रही है। यात्रियों से भरी डबल डेकर बस शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी।

Related post

error: Content is protected !!