बापू के आदर्श ही स्वतंत्र भारत की नींव, राहुल बोले- नफरत और अशांति हमारी राह नहीं
बापू के आदर्श ही स्वतंत्र भारत की नींव, राहुल बोले- नफरत और अशांति हमारी राह नहीं
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बापू के आदर्श ही स्वतंत्र भारत की नींव हैं। हमारे देश ने सदा विश्व के सामने सत्य, अहिंसा और भाईचारे की मिसाल कायम की है
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथाकथित विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। जुमा की नमाज के बाद देश के कई शहरों में नुपुर शर्मा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत भी करनी पड़ी। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बापू के आदर्श ही स्वतंत्र भारत की नींव हैं। हमारे देश ने सदा विश्व के सामने सत्य, अहिंसा और भाईचारे की मिसाल कायम की है। नफ़रत और अशांति हमारी राह नहीं है। भारत को जोड़ना, आपसी सद्भावना रखना सभी देशवासियों की ज़िम्मेदारी है।
इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बेरोजगारी की स्थिति से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैला दिया है। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि गुजरात में 3,400 पदों के लिए 17 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया। बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ केंद्र सरकार के उत्पीड़नात्मक रवैये के खिलाफ कांग्रेस ने 13 जून को देश भर में ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय किया है।