Breaking News
देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ला में एक प्लॉट में बनी झुग्गियों में लगी भीषण आग।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूजेवीएनएल के संयुक्त उद्यम, टीयूईसीओ (TUECO) ने अपशिष्ट से हरित ऊर्जा उत्‍पादन हेतु संयंत्र स्थापित करने के लिए नगर निगम हरिद्वार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्थानीय नागर निकाय निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में बैठक ली।डॉ. विवेक जोशी, माननीय सचिव, वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय ने मुंबई में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा आयोजित प्रशस्ति समारोह में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को सम्मानित किया।ऑनलाइन इंजिनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड।

ऋषभ पंत करेंगे टी-20 मैचों कि सीरीज कि कप्तानी।

 ऋषभ पंत करेंगे टी-20 मैचों कि सीरीज कि कप्तानी।
Spread the love

ऋषभ पंत करेंगे टी-20 मैचों कि सीरीज कि कप्तानी।

(ऋषभ पंत उत्तराखंड, रुड़की के निवासी हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 09 जून 2022

टी-20 मैचों की सीरीज से 24 घंटे पहले टीम इंडिया बल्लेबाज और उत्तराखंड निवासी ऋषभ पंत की किस्मत खुल गई है। यह सीरीज पंत के लिए एक शानदार मौका लेकर आई है। ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। बता दें कि हाल ही में आईपीएल टूर्नामेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से एक दिन पहले यानी आज टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। इसके अलावा तेज गेंदबाज कुलदीप यादव भी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। अब ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करें

इसका एलान बीसीसीआई ने कर दिया है, जिन्हें इस पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल चैंपियन बनाया था। बता दें कि केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सफल नहीं माने जाते हैं। वह भारतीय टीम की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने एक टेस्ट और तीन वनडे में भारत की कप्तानी की है

उन्हें पहले टेस्ट समेत सभी वनडे में हार का सामना करना पड़ा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में ऋषभ पंत टीम इंडिया की बागडोर संभालने जा रहे हैं।

Related post

error: Content is protected !!