Breaking News

हिमालयन कप 2022 में यूजेवीएन लिमिटेड ने सचिवालय डेंजर्स  को 6 विकेट से हराया।

 हिमालयन कप 2022 में यूजेवीएन लिमिटेड ने सचिवालय डेंजर्स  को 6 विकेट से हराया।
Spread the love

हिमालयन कप 2022 में यूजेवीएन लिमिटेड ने सचिवालय डेंजर्स  को 6 विकेट से हराया।

(सचिवालय डेंजर्स के 181 रनों के लक्ष्य यूजेवीएन लिमिटेड ने 18.3 ओवर में पूरा किया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 04 जून 2022

हिमालयन कप 2022 विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शिमला बाईपास रोड स्थित नौटियाल क्रिकेट अकादमी में आयोजित आज के मुकाबले में यूजेवीएन लिमिटेड ने सचिवालय डेंजर्स की टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुये सचिवालय डेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में यूजेवीएन लिमिटेड को 181 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। मुकाबले का पीछा करने उतरे यूजेवीएन लिमिटेड के बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए सचिवालय डेंजर्स को हरा दिया। यूजेवीएनएल की ओर से टीम के कप्तान मुकेश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 58 रन बनाये तथा 2 विकेट भी लिए जिसके लिए उन्हे प्लेयर आफ द मैच चुना गया। इसके अतिरिक्त गेंदबाजी में नीरज उपाध्याय ने 2 विकेट तथा सुरेन्द्र असवाल ने 1 विकेट लिए। हिमालयन कप के इतिहास में यूजेवीएन लिमिटेड की टीम प्रतियोगिता में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर चेज करनेवाली टीम भी बन गई है।

आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री विमल डबराल, जनसंपर्क अधिकारी, यूजेवीएनएल रहे। श्री डबराल ने दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल भावना और सामुहिक प्रयास हार या जीत से ऊपर होते हैं।

Related post

error: Content is protected !!