Breaking News

एनडीए की लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के 66 छात्रों ने हासिल की सफलता

 एनडीए की लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के 66 छात्रों ने हासिल की सफलता
Spread the love

एनडीए की लिखित परीक्षा में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के 66 छात्रों ने हासिल की सफलता

नैनीताल,घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल के छात्रो ने इस बार देश भर में रिकॉर्ड कायम किया है राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनडीए की वर्ष 2023 की परीक्षा में विद्यालय के कुल 66 छात्रो ने यह परीक्षा में सफलता हासिल करी है जो भारत के सभी 33 सैनिक स्कूलों में सबसे अधिक है।

बताते चलें कि नौ बार देश की प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री ट्राफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को मिल चुकी है। इन बार भी यह ट्राफी विद्यालय के नाम होना तय है विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सभी योग्य कैडेटों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें अपना अंतिम लक्ष्य हासिल करने तक केंद्रित रहने की सलाह दी।

कहा कि सैनिक स्कूल का लक्ष्य देश के सशत्र बलों के लिये भावी नेतृत्व तैयार करना है छात्रों को विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक के. एन. जोशी, एन. डी. ए. प्रभारी जी. एस. जोशी सहित सभी विद्यालय परिवार ने कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Related post

error: Content is protected !!