आज उत्तराखंड में आये कोविड संक्रमण के 630 नए मरीज।

आज उत्तराखंड में आये कोविड संक्रमण के 630 नए मरीज।
(तीन लोगों की संक्रमण से मृत्यु)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 06 जनवरी 2022
उत्तराखंड में पुराना संक्रमण के मामलों में कमी होती नजर नहीं आ रही है।आज नए संक्रमण रोगियों की संख्या में 630 दर्ज किए गए। प्रदेश में तीन लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है जबकि सबसे अधिक मामले 268 देहरादून में दर्ज किए गए हैं।
संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू की मियाद रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दी गई है हालांकि अभी भी प्रतीक्षा की जा रही है कि सरकार कोरोनावायरस को लेकर क्या निर्णय लेती है।
लॉकडाउन को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में है और जिस प्रकार के आंकड़े सामने आ रहे हैं वह या दर्शाने के लिए काफी है सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से लॉक डाउन की व्यवस्था उत्तराखंड मैं लागू की जा सकती है।
इसके तहत साप्ताहिक बंदी एवं शाम के समय बाजारों को जल्दी बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। अभी भी बाजारों में सामुदायिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है और मास्क को लेकर भी कोई अधिक सजगता लोगों में नजर नहीं आ रही है।