उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 4448 नए केस।

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 4448 नए केस।
(संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 20 हजार के पार)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 18 जनवरी 2022
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। आज मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4448 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामले 20 हजार के पार पहुंच गए हैं। इस संख्या 20620 हो गई। वहीं, आज छह मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। जबकि 1865 मरीज स्वस्थ भी हुए। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की 20 हजार से अधिक यानी 20620 पर पहुंच गई है।
आज इन जिलों में निम्न आंकड़ा रहा।
देहरादून में 1687
हरिद्वार में 582
नैनीताल में 644
ऊधमसिंह नगर में 398
पौड़ी में 270
टिहरी में 157
उत्तरकाशी में 45
पिथौरागढ़ में 30
रुद्रप्रयाग में 75
चंपावत में 104
चमोली में 202
बागेश्वर में 81 संक्रमित मिले हैं।