Breaking News

बनभूलपुरा हिंसा के सातवें दिन अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार।

 बनभूलपुरा हिंसा के सातवें दिन अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार।
Spread the love

बनभूलपुरा हिंसा के सातवें दिन अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार।

(मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के विदेश भागने की आशंका के बीच पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी)

उत्तराखण्ड (हल्द्वानी) शुक्रवार, 16 फरवरी 2024

हिंसा के बाद से फरार चल रहे मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के विदेश भागने की आशंका के बीच पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। इनके समेत नौ लोगों के घरों की कुर्की भी होगी। पुलिस ने पांच और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। हिंसाग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन के आदेश के बाद कर्फ्यू में सशर्त दी गई छूट के बाद इलाके में फिलहाल शांति है। कुछ दुकाने भी खुलीं लेकिन यहां से लोगों को क्षेत्र से बाहर नहीं जाने दिया गया।अबतक 42 लोगो की हो चुकी है गिरफ़्तारी ।

बनभूलपुरा हिंसा के सातवें दिन एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बृहस्पतिवार देर शाम बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के नेपाल भागने की आशंका के बीच पुलिस की टीमें सीमा पर सक्रिय हैं और सुरक्षा एजेंसियों को भी जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा फरार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 83 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी, इसके लिए पुलिस ने वारंट ले लिया है। इससे पहले डीएम के आदेश पर बनभूलपुरा इलाके में कुछ क्षेत्रों में दो से सात घंटे की छूट दी गई।

इस दौरान लोग घर से बाहर निकले और राशन, दवा समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। जिलाधिकारी ने भी बनभूलपुरा इलाके का दौरा कर हालात की जानकारी ली। मलिक के बगीचा से मलबा हटाने का काम लगातार दूसरे दिन भी जारी है। बृहस्पतिवार को ध्वस्त किए गए अवैध मदरसा और नमाज स्थल का मलबा हटाया गया। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।

Related post

error: Content is protected !!