Breaking News
उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड पुरस्कार राशि जितने वाली उत्तराखंड की एंजल नैथानी को देवभूमि विभूति सम्मान से नवाजा।इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

उधमसिंह नगर के नानकमत्ता कस्बा क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या।

 उधमसिंह नगर के नानकमत्ता कस्बा क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या।
Spread the love

उधमसिंह नगर के नानकमत्ता कस्बा क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या।

(दो शव झाड़ियों में  और दो घर पर मिले) 

 उत्तराखंड (उधमसिंह नगर) बुधवार, 29 दिसम्बर 2021

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के नानकमत्ता कस्बा क्षेत्र में ज्वेलर्स परिवार चार के लोगों की हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद शवों को झाड़ी पर फेंक दिया गया जिसकी सूचना मिलने पर जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।हैं।

आज दिन के समय नानकमत्ता बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिले थे, जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतकों की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रुप में हुई है।

मृतक अजय रस्तोगी के घर से भी दो शव बरामद हुए हैं, जो उसकी माँ और नानी का है। इस तरह एक ही परिवार के चार लोगों को एक ही दिन मौत के घाट उतार दिया गया।

इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही मृतकों का ब्यावरा भी निकालना शुरू कर दिया है। फोन सर्विलांस के माध्यम से दी पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया है और कहा है कि जल्दी पूरी घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!