25 वर्षीय प्रेमी को अपनी प्रेमिका को भागने के चक्कर में जान पे बन आई।
25 वर्षीय प्रेमी को अपनी प्रेमिका को भागने के चक्कर में जान पे बन आई।
(कोहरा होने की वजह से वह 40 फीट गहरे कुएं में गिरा)
लखनऊ (बिजनौर) मंगलवार, 01 फरवरी 2022
लखनऊ में प्रेमिका के संग आधी रात के बाद गांव से भाग रहे 25 वर्षीय प्रेमी अत्यधिक अंधेरा और कोहरा होने की वजह से वह 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। कुएं के किनारे बैठकर प्रेमी की जान बचाने के लिए चिल्ला रही प्रेमिका की आवाज सुनकर कुएं के पास पहुंचे इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह ने उप निरीक्षक माजिद मारूफ,सिपाही इंद्रजीत यादव, अनिल कुमार और अजय कुमार के साथ मिल कर 40 फीट गहरे कुएं में गिरे प्रेमी को किसी तरह से रस्सियों के सहारे मशक्कत के बाद कुएं से निकाला।
कुएं में गिरे युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया गया, युवक के शरीर पर चोटें आने की वजह से पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
कुएं से निकाले गए युवक ने पुलिस को बताया कि वो प्रेमिका को लेकर मोहनलालगंज में रहने वाली अपनी बुआ के घर जा रहा था तभी अंधेरा होने की वजह से वह कुएं में गिर गया, युवक शराब के नशे में भी था। युवती के परिजनों के द्वारा सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण कोई तहरीर नहीं दी गई है।