लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के नेत्र दान महादान के मिशन का 227वां सफल प्रयास।
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के नेत्र दान महादान के मिशन का 227वां सफल प्रयास।
(पटेल नगर देहरादून के लोक नाथ कपुर की आंखें अमर हो गयी)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 28 अप्रैल 2022
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि आज सुबह पटेल नगर देहरादून निवासी90 वर्षिय लोकनाथ कपुर का निधन हो गया था।, जिस पर पारिवारिक मित्र व लायंस क्लब 321सी1के उप मंडलाध्यक्ष रजनीश गोयल ने उनके पुत्र सुनील कपुर से नेत्र दान के लिए परिचर्चा की ओर सहमति लेकर नारंग को सूचित किया। श्री नारंग ने एम्स हास्पिटल की नेत्र दान की डा आरूषि व संदीप गुसाईं को उनके निवास पर भेजा जहां टीम ने दोनों कोर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। टीम के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनों कॉर्निया स्वस्थ हैं जिन्हें आवश्यक जांचों के बाद दो नेत्रहीनों की आंखों में प्रत्यारोपित किया जाएगा।
लोक नाथ कपुर आज हमारे मध्य नहीं है लेकिन उनके परिजनों द्वारा कराए गए नेत्रदान से दो नेत्रहीनो की आंखों में उजाला अवश्य आएगा।
नेत्रदान के इस कार्य पर भजन प्रीत सिंह ,सभरवाल, पी एस कालड़ा, राजीव गोस्वामी, सरदार हरदीप सिंह, विनय भाटिया, कमल कालड़ा ने परिजनों का आभार जताया है ।
डा नीति गुप्ता ने परिवार को धन्यवाद दिया और अपील की है कि जो व्यक्ति कोर्निया अन्धत्व से पीड़ित हैं, वह नेत्र बैंक में अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। नेत्र दान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का 227वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता है।