15-गढवाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन ने अपना 42वां रेजिग-डे बड़ी धूमधाम धाम से मनाया।
15-गढवाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन ने अपना 42वां रेजिग-डे बड़ी धूमधाम धाम से मनाया।
(प्रोग्राम में भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिवारों ने भाग लिया)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 5 सितंबर 2021 
15-गढवाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन ने अपना 42वां रेजिग-डे बड़ी धूमधाम से मनाया । रिंग रोड स्थित राणा गेस्ट हाउस में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप से कर्नल श्री डी एस खडका जी की अध्यक्षता में आगे बढ़ाया गया। विशेष रूप से 15 गढ़वाल राइफल्स के रणबांकुरे कीर्ति चक्र-संजय शाही ,सेना मैडल- विकास, हवलदार-अनिल बिष्ठ जी (मरणोपरांत) को उनकी वीरता के लिए याद किया एवं वीर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया ।
इस कार्यक्रम में कर्नल श्री डी एस खडका जी की अध्यक्षता में,कार्यकरणी के अध्यक्ष- श्री राम सिंह राणा, उपाध्यक्ष-शिव सिंह, भण्डारी, सचिव-राजेश नाथ,कोषाध्यक्ष-राकेश पेटवाल,उप सचिव-चन्द्र प्रकाश,कमल सिंह, संरक्षक- विजय पटवाल,नरेन्द्र सिंह,अर्जुन सिंह जी एवं 15-गढवाल राइफल के रणबांकुरे उपस्थित रहे।