Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

15-गढवाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन ने अपना 42वां रेजिग-डे बड़ी धूमधाम धाम से मनाया। 

Spread the love

15-गढवाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन ने अपना 42वां रेजिग-डे बड़ी धूमधाम धाम से मनाया। 

(प्रोग्राम में भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिवारों ने भाग लिया) 

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 5 सितंबर 2021

15-गढवाल राइफल्स पूर्व सैनिक संगठन ने अपना 42वां रेजिग-डे बड़ी धूमधाम से मनाया । रिंग रोड स्थित राणा गेस्ट हाउस में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप से कर्नल श्री डी एस खडका जी की अध्यक्षता में आगे बढ़ाया गया। विशेष रूप से 15 गढ़वाल राइफल्स के रणबांकुरे कीर्ति चक्र-संजय शाही ,सेना मैडल- विकास, हवलदार-अनिल बिष्ठ जी (मरणोपरांत) को उनकी वीरता के लिए याद किया एवं वीर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया ।

इस कार्यक्रम में कर्नल श्री डी एस खडका जी की अध्यक्षता में,कार्यकरणी के अध्यक्ष- श्री राम सिंह राणा, उपाध्यक्ष-शिव सिंह, भण्डारी, सचिव-राजेश नाथ,कोषाध्यक्ष-राकेश पेटवाल,उप सचिव-चन्द्र प्रकाश,कमल सिंह, संरक्षक- विजय पटवाल,नरेन्द्र सिंह,अर्जुन सिंह जी एवं 15-गढवाल राइफल के रणबांकुरे उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!