Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत चकराता के 06 सरकारी स्कूलों को मिला नया फर्नीचर।

 प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत चकराता के 06 सरकारी स्कूलों को मिला नया फर्नीचर।
Spread the love

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत चकराता के 06 सरकारी स्कूलों को मिला नया फर्नीचर।

(ओएनजीसी, तेल भवन 330 सेट (टेबल एवं कुर्सियां) प्रदान किए)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार 22 मार्च 2025

मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत चकराता क्षेत्र के 06 सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ओएनजीसी, तेल भवन, देहरादून द्वारा कुल 330 सेट (टेबल एवं कुर्सियां) प्रदान किए गए हैं। इस पहल से विद्यार्थियों को अधिक सुविधाजनक और अनुकूल अध्ययन वातावरण प्राप्त होगा, जिससे उनकी शिक्षा में सुधार होगा।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज, क्वासी चकराता को 50 सेट, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, त्यूणी को 50 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज, सावड़ा को 50 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज, लाखामंडल को 80 सेट, राजकीय इंटर कॉलेज, भटाड को 50 सेट और राजकीय इंटर कॉलेज, बुल्हाड़ 50 को सेट (टेबल एवं कुर्सियां) प्रदान की गई है।

इस महत्वपूर्ण पहल को ओएनजीसी, तेल भवन, देहरादून एवं मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन, देहरादून के संयुक्त प्रयासों से साकार किया गया है। ये संस्थाएं लगातार प्रयास कर रही हैं कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवश्यक संसाधन मिलें और वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।

जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने इस सहयोग के लिए ओएनजीसी और मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सशक्त किया जा रहा है। यह पहल विद्यार्थियों को बेहतर सीखने का अवसर प्रदान करेगी और उनकी शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन की निदेशक प्रगति सडाना ने कहा कि यह पहल सरकारी स्कूलों के विकास और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के अंतर्गत आगे भी जरूरतमंद स्कूलों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है।

यह पहल न केवल सरकारी स्कूलों के शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ कर रही है, बल्कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी कर रही है।

Related post

error: Content is protected !!