04 ईवी चार्जिंग स्टेशन मा0 सीएम कर  चुकें है जनता का समर्पित, 100 से अधिक वाहन कर चुकें चार्ज। - Swastik Mail
Breaking News

04 ईवी चार्जिंग स्टेशन मा0 सीएम कर  चुकें है जनता का समर्पित, 100 से अधिक वाहन कर चुकें चार्ज।

 04 ईवी चार्जिंग स्टेशन मा0 सीएम कर  चुकें है जनता का समर्पित, 100 से अधिक वाहन कर चुकें चार्ज।
Spread the love

04 ईवी चार्जिंग स्टेशन मा0 सीएम कर  चुकें है जनता का समर्पित, 100 से अधिक वाहन कर चुकें चार्ज।

(पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण निंयत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका का है डीएम का ईवी चार्जिंग प्राजेक्ट)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 16 जनवरी 2025

जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार में पर्यावरण सरंक्षण एवं राजधानी में परिवहन की दृष्टि से महत्वाकांशी ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट कार्यों की  प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम के ईवी चार्जिंग स्टेशन प्राजेक्ट को जहां दून वासियों द्वारा सराहा जा रहा है, वहीं बाहर से यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल रही है, इसी का नतीजा है कि एनएच पर 04 नए ईवी चार्जिंग हेतु एनओसी मांगी गई है। तथा 03 नए प्रोजेक्ट की डीएम ने मौके पर ही एनओसी देते हुए नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ईवी चार्जिंग स्टेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में प्रथमबार ईवी चार्जिंग प्राजेक्ट लाया गया है जोकि पर्यावरण सरंक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका का है उन्होंने इस कार्य को देख रही कम्पनी को गंभीरता से कार्य  प्राजेक्ट को धरातल पर उतारनें तथा विभागीय अधिकारियों को समन्वय करते हुए कार्यों की मॉनिटिरिंग एवं अपेक्षित सहयोग के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन की मौके पर स्वीकृति प्रदान करते हुए 31 जनवरी तक चार्जिंग स्टेशन सक्रिय करने के निर्देश दिए।  उन्होंने ईवी चार्जिंग स्टेशन का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने तथा एप्प की जानकारित प्रसारित करने के साथ ही आपदा कन्ट्रोलरूम एवं नगर निगम डेशबोर्ड के माध्यम से प्रभावी मॉनिटिरिंग के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, अधि.अभि लोनिवि श्री परमार, सहित सम्बन्धित ईवी कम्पनी के प्रतिनिधि, स्मार्ट सीटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!